सलमान की ”प्रेम रतन धन पायो” का फर्स्‍टलुक जारी, कल आयेगा ट्रेलर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का फर्स्‍टलुक रिलीज कर दिया है. फिल्‍म में सोनम कपूर उनके आपोजिट नजर आयेंगी. फर्स्‍टलुक में सलमान सफेद धोती और रॉयल ब्‍लू कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 4:19 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने सूरज बड़जात्‍या के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ का फर्स्‍टलुक रिलीज कर दिया है. फिल्‍म में सोनम कपूर उनके आपोजिट नजर आयेंगी. फर्स्‍टलुक में सलमान सफेद धोती और रॉयल ब्‍लू कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर तस्‍वीर पोस्‍ट की है.

उन्‍होंने इससे पहले सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म ‘मैंने प्‍यार किया’, ‘हम आपके है कौन’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ में काम कर चुके हैं. फिल्‍म में उनकी प्रेम वाली छवि को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. वहीं सलमान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,’ वापस प्रेम वाले किरदार में लौटना उनके लिए बहुत मुश्किल है.’ हाल ही में सलमान फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में में नजर आये थे.

फर्स्‍टलुक में टैगलाइन भी है जिसमें लिखा है,’ इस दीवाली… प्रेम इज बैक…ट्रेलर 1 अक्‍टूबर को’. वहीं इस फिल्‍म के अलावा सलमान फिल्‍म ‘सुल्‍तान’ में एक रेसलर के किरदार में नजर आनेवाली हैं.