जन्‍मदिन विशेष : सुनें लता मंगेशकर के 10 सुपरहिट गाने

भारत रत्‍न लता मंगेशकर आज अपनी 85वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उनकी खनकती आवाज ने करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बनाया है. लता मंगेशकर ने पांच साल की उम्र से रंगमंच पर अभिनय करना शुरू कर दिया था. उनके सुरीले संगीत के आगे आज सारी दुनियां नतमस्‍तक है. गायकी के सफर में लता मंगेशकर ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 28, 2015 1:55 PM

भारत रत्‍न लता मंगेशकर आज अपनी 85वां जन्‍मदिन मना रही हैं. उनकी खनकती आवाज ने करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बनाया है. लता मंगेशकर ने पांच साल की उम्र से रंगमंच पर अभिनय करना शुरू कर दिया था. उनके सुरीले संगीत के आगे आज सारी दुनियां नतमस्‍तक है. गायकी के सफर में लता मंगेशकर ने लगभग 30,000 से ज्‍यादा गाने गाये हैं जो अपनेआप में एक रिकॉर्ड है. देखें उनके कुछ सुपरहिट गाने…

1. ए दिले नादान (रजिया सुल्‍तान)

2. कोरा कागज था ये मन मेरा (आराधना)

https://www.youtube.com/watch?v=ql1-jjEPErw

3. जब प्‍यार किया तो डरना क्‍या (मुगल-ए-आजम)

https://www.youtube.com/watch?v=6Au_J6jHKE0

4. लग जा गले (वो जो हसीना)

https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8

5. दीदी तेरा देवर दीवाना (हम आपके है कौन)

6. दिल है तो दिल (मुकद्दर का सिकंदर)

https://www.youtube.com/watch?v=qrVSlq15iOI

7. होठों में ऐसी बात (ज्‍वेल थीफ)

https://www.youtube.com/watch?v=qRp7s5PuwL4

8. हो गया है तुझको तो प्‍यार सजना (दिलवाले दुल्‍हनियां ले जायेंगे)

https://www.youtube.com/watch?v=GmbSFsYVWNs

9. चंदा है तू मेरा सूरज है तू (आराधना)

https://www.youtube.com/watch?v=YMcg7TMj1RM

10 मौसम है आशिकाना (पाकीजा)

Next Article

Exit mobile version