क्‍यों ‘राम लखन” के रीमेक में शामिल होने पर आथिया शेट्टी चुप ?

मुंबई : बालीवुड की नवोदित अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने इन अटकलों पर चुप्पी साध ली कि वह फिल्म निर्माता करन जौहर की ‘राम लखन’ की रीमेक का हिस्सा हैं. अटकलें हैं कि जौहर ने 1989 की सुपरहिट फिल्म की रीमेक के लिए आथिया को फिल्म में शामिल किया है.... वहीं आथिया से इस बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 4:45 PM

मुंबई : बालीवुड की नवोदित अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने इन अटकलों पर चुप्पी साध ली कि वह फिल्म निर्माता करन जौहर की ‘राम लखन’ की रीमेक का हिस्सा हैं. अटकलें हैं कि जौहर ने 1989 की सुपरहिट फिल्म की रीमेक के लिए आथिया को फिल्म में शामिल किया है.

वहीं आथिया से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ मुस्कुरा गईं. आथिया हाल ही में सलमान खान के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हीरो’ में नजर आई थी. फिल्‍म को दर्शकों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी थी. फिल्‍म में सूरज पंचोली के बेटे सूरज पंचोली भी मुख्‍य भूमिका में थे.

फिल्‍म अभिनेता जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्री की फिल्‍म ‘हीरो’ की रीमेक थी. सूरज और आथिया ने इसी फिल्‍म से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.