बेटी आराध्‍या संग नजर आई ऐश्‍वर्या राय

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, बेटी आराध्‍या और मां वृंदा राय हाल ही में मुबंई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. बेटी आराध्‍या के साथ ऐश्‍वर्या लंबे समय बाद नजर आई. दोनों की तस्‍वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही है. तस्‍वीर में पिता कृष्णराज राय भी दिखाई दे रही हैं. आराध्‍या लगभग 4 साल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 10:36 AM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, बेटी आराध्‍या और मां वृंदा राय हाल ही में मुबंई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. बेटी आराध्‍या के साथ ऐश्‍वर्या लंबे समय बाद नजर आई. दोनों की तस्‍वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही है. तस्‍वीर में पिता कृष्णराज राय भी दिखाई दे रही हैं. आराध्‍या लगभग 4 साल की हो चुकी हैं. ऐश्‍वर्या जल्‍द ही संजय गुप्‍ता की आगामी फिल्‍म ‘जज्‍बा’ में नजर आनेवाली हैं.

हाल ही में आराध्‍या के दादा महानायक अमिताभ बच्‍चन ने इस बात का खुलासा किया था कि आराध्‍या को कैमरे से कोई परेशानी नहीं होती. ऐसा ही कुछ इस मौके पर भी दिखा कि तस्‍वीरें खींचते वक्‍त वो परेशान नजर नहीं आई. वहीं ऐश्‍वर्या ने भी एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था कि आराध्‍या को कैमरों की आदत ही गई है.

बेटी आराध्‍या संग नजर आई ऐश्‍वर्या राय 2

ऐश्‍वर्या आखिरी बार वर्ष फिल्‍म 2010 में फिल्‍म ‘गुजारिश’ में नजर आई थी. ‘जज्‍बा’ में ऐश्‍वर्या के अलावा इरफान खान और शबाना आजमी भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इसके बाद ऐश्‍वर्या जल्‍द ही करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा के साथ स्‍कीन शेयर करती नजर आयेंगी.