सिलिकॉन वैली में मोदी के स्वागत में कार्यक्रम पेश करेंगे कैलाश खेर

वॉशिंगटन : जानेमाने भारतीय गायक कैलाश खेर कैलिफोर्निया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित सामुदायिक स्वागत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. यह कार्यक्रम सैप सेंटर में होगा. बॉलीवुड में 5,000 से अधिक गीत गा चुके, ‘तेरी दीवानी…’ के हिट मेकर और उनके बैंड ‘कैलासा’ ने पिछले दस साल से अधिक समय में पूरी दुनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 10:24 AM

वॉशिंगटन : जानेमाने भारतीय गायक कैलाश खेर कैलिफोर्निया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित सामुदायिक स्वागत कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. यह कार्यक्रम सैप सेंटर में होगा. बॉलीवुड में 5,000 से अधिक गीत गा चुके, ‘तेरी दीवानी…’ के हिट मेकर और उनके बैंड ‘कैलासा’ ने पिछले दस साल से अधिक समय में पूरी दुनिया में 1,000 से ज्यादा प्रस्तुतियां दी हैं.

भारतीय लोक संगीत से प्रभावित लोकप्रिय पॉप रॉक गायक ने सैन जोस में 27 सितंबर को अपने लाइव कार्यक्रम से पहले एक वीडियो संदेश में कहा, ‘हेलो बे एरिया सिलिकॉन वैली …. कैलाश खेर एक बार फिर आपके सामने है. सामुदायिक स्वागत करने के लिए मैं अपने बैंड के साथ आ रहा हूं.’ 42 वर्षीय सूफी गायक उन ब्रैंड एंबैस्डरों में से एक हैं जिन्हें मोदी ने अपने स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया है.