सोनम बोली,” रोमांस के मामले में सलमान का जवाब नहीं… ”

मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि जब भी रोमांस की बात आती है तो सलमान खान उम्दा नजर आते हैं. सलमान ने अब तक एक्शन से लेकर हास्य एवं लगभग सभी तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और अब एक बार फिर वे फिल्म ‘‘प्रेम रतन धन पायो’ में सोनम के साथ रोमांटिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 10:43 PM

मुंबई : अभिनेत्री सोनम कपूर का मानना है कि जब भी रोमांस की बात आती है तो सलमान खान उम्दा नजर आते हैं. सलमान ने अब तक एक्शन से लेकर हास्य एवं लगभग सभी तरह की भूमिकाएं निभाई हैं और अब एक बार फिर वे फिल्म ‘‘प्रेम रतन धन पायो’ में सोनम के साथ रोमांटिक हीरो के किरदार में नजर आएंगे.

सोनम ने कहा, ‘‘मुझे वह रोमांटिक फिल्मों में पसंद हैं, इसी कारण मैंने ‘प्रेम रतन धन पायो’ करने का फैसला किया क्योंकि मेरा मानना है कि रोमांस के मामले में उनका कोई जवाब नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि फिल्म अच्छा करेगी.

मुझे लगता है कि लोग इसे सराहेंगे. यह सूरज बडजात्या की फिल्म है और वह पारिवारिक दर्शकों से बेहतर तरीके से जुड जाते हैं.’ ‘‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान दोहरी भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में सलमान, सोनम के साथ नील नितिन मुकेश भी मुख्य भूमिका में है और स्वरा भास्कर सहायक भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म इसी नवंबर में रिलीज होगी. सलमान और बडजात्या इससे पहले ‘‘मैंने प्यार किया’, ‘‘हम आपके हैं कौन’, ‘‘हम साथ साथ हैं’ में काम कर चुके हैं.