शाहरुख के बेटे आर्यन ने अबराम को उलटा लटकाया, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपने खट्टे-मिठे पलों को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपने बेटे आर्यन और अबराम की क्‍यूट फोटो पोस्‍ट की है जिसमें आर्यन ने अबराम को उलटा लटकाया है. इससे पहले भी शाहरुख ने अपने बच्‍चों के साथ सेल्‍फी और तस्‍वीरें फैंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2015 2:59 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अपने खट्टे-मिठे पलों को शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपने बेटे आर्यन और अबराम की क्‍यूट फोटो पोस्‍ट की है जिसमें आर्यन ने अबराम को उलटा लटकाया है. इससे पहले भी शाहरुख ने अपने बच्‍चों के साथ सेल्‍फी और तस्‍वीरें फैंस के साथ शेयर की है.

फोटो पोस्‍ट करने के बाद शाहरुख ने कैप्‍शन में लिखा है,’ कभी-कभी जिदंगी को उलटा लटकाने का मौका भी देना चाहिये. ताकि आप ये जाने सकें कि ऐसे हालात में आपको कैसे जीना है. आपका बड़ा भाई हमेशा आपके साथ होता है.’ आर्यन और अबराम दोनों ही इस तस्‍वीर में बेहद प्‍यारे नजर आ रहे हैं.

शाहरुख इनदिनों अपनी रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्‍म से लंबे समय बाद शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख फिल्‍म ‘फैन’ और ‘रईस’ में भी नजर आयेंगे.