जानें राखी सावंत के अलावा सलमान-रितिक-सोनम क्‍यों रहे सुर्खियों में? VIDEO

फैंस अपने फेवरेट सितारों के बारे में जानने के लिए हमेशा ही बेहद उत्‍सुक रहते हैं. बीते हफ्ते सलमान खान, रितिक रोशन, सोनम कपूर और राखी सांवत सुर्खियों में रहे. अपने अजीबो-गरीब बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाली अभिनेत्री राखी एक फिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘एक कहानी जूली की’ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 12:11 PM

फैंस अपने फेवरेट सितारों के बारे में जानने के लिए हमेशा ही बेहद उत्‍सुक रहते हैं. बीते हफ्ते सलमान खान, रितिक रोशन, सोनम कपूर और राखी सांवत सुर्खियों में रहे. अपने अजीबो-गरीब बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहनेवाली अभिनेत्री राखी एक फिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘एक कहानी जूली की’ को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल यह फिल्‍म शीना बोरा हत्‍याकांड पर आधारित है जिसमें राखी इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभानेवाली हैं.

राखी का कहना है कि इंद्राणी उनकी बेस्‍ट फ्रेंड है. जरूर इंद्राणी को शीना की हत्‍या करने के लिए उकसाया होगा नहीं तो कोई भी अपने जिगर के टूकडे को कैसे मार सकता है. उन्‍होंने कहा भले ही इंद्राणी ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है, लेकिन वह अब भी बहुत कुछ छिपा रही हैं.’ वहीं आपको बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबुल कर लिया है.

वहीं रितिक रोशन और सोनम कपूर ‘धीरे-धीरे…’ गाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. फिल्‍म ‘आशिकी’ के इस गाने को यो यो हनी सिंह ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में रितिक और सोनम के रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को अबतक लगभग 5 लाख से ज्‍यादा लोग देख चुके हैं.

सलमान खान अपने प्रोडक्‍शन (सलमान खान प्रोडक्‍शन) की पहली फिल्‍म ‘हीरो’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. ‘हीरो’ से आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी बॉलीवुड में डेब्‍यू कर रहे हैं. फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर सलमान दोनों कलाकारों के साथ कई टीवी रियेलिटी शो में नजर आ रहे हैं. वहीं मीडिया की सवालों का भी जवाब दे रहे हैं.