क्‍यों रोमांटिक फिल्में ही करना चाहते हैं सूरज पंचोली ?

नयी दिल्ली : नवोदित अभिनेता सूरज पंचोली भावुक प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्मों में काम करने के ख्वाहिशमंद हैं. नवोदित अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ हिन्दी फिल्म ‘हीरो’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे 25 वर्षीय अभिनेता सूरज पंचोली ने कहा कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों का आकर्षण है.... अभिनेता ने बताया,’ मैं अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 11:34 AM

नयी दिल्ली : नवोदित अभिनेता सूरज पंचोली भावुक प्रेम कहानियों पर आधारित फिल्मों में काम करने के ख्वाहिशमंद हैं. नवोदित अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ हिन्दी फिल्म ‘हीरो’ से अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे 25 वर्षीय अभिनेता सूरज पंचोली ने कहा कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों का आकर्षण है.

अभिनेता ने बताया,’ मैं अधिक से अधिक रोमांटिक फिल्में करना चाहता हूं. रोमांस, पूरी तरह से भावनात्मक और संतुष्टिप्रद जो पटकथा होगी उसकी मुझे तलाश रहेगी.’ ‘हीरो’ फिल्म 1983 में सुभाष घई की इसी नाम से आयी फिल्म का रीमेक है जिसका निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. इस फिल्म का निर्माण अभिनेता सलमान खान और मुक्ता आर्टस ने किया है.

दो साल पहले अपनी प्रेमिका जिया खान की मौत के मामले में अपनी संलिप्तता के कारण गिरफ्तार किये जाने को लेकर सुर्खियों में रहे सूरज ने लगातार साथ देने का श्रेय सलमान को दिया है. सूरज ने कहा, ‘यह ड्रीम पदार्पण है. ‘हीरो’ से बेहतर पटकथा, निखिल से बेहतर निर्देशक, सलमान से बेहतर निर्माता और अथिया शेट्टी से बेहतर सह-अभिनेत्री नहीं मिलती.’

फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. दर्शकों ने दोनों की कैमेस्‍ट्री को खासा पसंद किया है. सूरज इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित है. इस फिल्‍म का टाईटल ट्रैक सलमान खान ने गाया है. जिसे दर्शकों ने पसंद किया है. सलमान इनदिनों आलिया और सूरज के साथ फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर कई टीवी शो में नजर आ रहे हैं.