ट्विटर पर छाये शाहरुख खान, प्रशंसकों की संख्या ने 1.5 करोड़ के पार

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या ने 1.5 करोड का जादुई आकंडा छू लिया है. महानायक बिग बी के बाद बादशाह खान के ट्विटर पर सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ अभिनेता प्रशंसकों के मामले में बच्चन से 17 लाख पीछे हैं.... शाहरुख ने इस खास मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 2:08 PM

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के ट्विटर पर प्रशंसकों की संख्या ने 1.5 करोड का जादुई आकंडा छू लिया है. महानायक बिग बी के बाद बादशाह खान के ट्विटर पर सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ अभिनेता प्रशंसकों के मामले में बच्चन से 17 लाख पीछे हैं.

शाहरुख ने इस खास मौके पर अपने प्रशंसकों का ट्विटर पर शुक्रिया अदा किया. अभिनेता ने ट्वीट किया, ‘मुझे फॉलो करने के लिए आप सभी का शुक्रिया…यह जादुई आकडा छूने के लिए नहीं बल्कि इस आश्वासन के लिए की आप मुश्किल के समय में भी मेरे साथ होंगे.’

शाहरुख के समकालीन अभिनेता आमिर खान के ट्विटर पर 14.4 और सलमान खान के 13.7 प्रशंसक हैं. हरुख अपनी शूटिंग की तस्वीरों से लेकर अपनी निजी जिंदगी से जुडे सभी पलों को ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते हैं. शाहरुख की ‘दिलवाले’, ‘रईस’ और ‘फैन’ जल्द ही बडे पर्दे पर नजर आएगी.