अक्षय कुमार की जगह कोई और नहीं ले सकता : अनीस बज्मी

मुंबई : जानेमाने निर्देशक अनीस बज्मी की आगामी फिल्‍म ‘वेलकम बैक’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म वर्ष 2007 में आई फिल्‍म ‘वेलकम’ की सीक्‍वल है लेकिन इस फिल्‍म में अक्षय कुमार नजर नहीं आयेंगे. वहीं निर्देशक का कहना है कि अक्षय की जगह कोई नहीं ले सकता. फिल्‍म में अक्षय की जगह पर जॉन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 9:59 AM

मुंबई : जानेमाने निर्देशक अनीस बज्मी की आगामी फिल्‍म ‘वेलकम बैक’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्‍म वर्ष 2007 में आई फिल्‍म ‘वेलकम’ की सीक्‍वल है लेकिन इस फिल्‍म में अक्षय कुमार नजर नहीं आयेंगे. वहीं निर्देशक का कहना है कि अक्षय की जगह कोई नहीं ले सकता. फिल्‍म में अक्षय की जगह पर जॉन अब्राहम दिखाई देंगे.

बज्मी ने बताया,’ अक्षय की जगह कोई नहीं ले सकता. वह एक पूर्ण अभिनेता हैं. वह इश्क फरमा सकते हैं, कॉमेडी-ड्रामा कर सकते हैं. वह एक बडे कलाकार हैं. ‘वेलकम बैक’ के लिए हमारे पास एक नई कहानी थी और उसके लिए हमें नया अभिनेता चाहिए था.’ बज्मी ने बताया कि अक्षय के साथ उनकी अच्छी दोस्ती और वे दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं. वह अक्षय को ‘वेलकम बैक’ दिखाने की उम्मीद रखते हैं.
‘वेलकम बैक’ में जॉन अब्राहम, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, परेश रावल, शाइनी आहूजा और श्रुति हसन ने मुख्य भूमिकायें निभाई हैं. इस फिल्म से लंबे समय बाद आहूजा फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. यह फिल्म चार सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्‍म से एकबार फिर नाना पाटेकर और अनिल कपूर दर्शकों को हंसाते नजर आयेंगे.