क्‍यों आशुतोष ने कहा,” ..वरना हम भी राधे पापा हैं”, देखें वीडियो

राधे मां इनदिनों खासा सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि वे जल्‍द ही टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में नजर आ सकती हैं. अपनेआप को भगवान का अवतार बताने वाली राधे मां लेकर पिछले कई दिनों से कई विवाद सामने आ रहे हैं. बिग बॉस और रोडीज के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 2, 2015 11:10 AM

राधे मां इनदिनों खासा सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि वे जल्‍द ही टीवी रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में नजर आ सकती हैं. अपनेआप को भगवान का अवतार बताने वाली राधे मां लेकर पिछले कई दिनों से कई विवाद सामने आ रहे हैं. बिग बॉस और रोडीज के पूर्व विजेता आशुतोष कौशिक का कहना है कि उन्‍हें बिग बॉस में जाना चाहिये इससे उनकी असलियत सामने आयेगी.

आशुतोष का कहना है कि,’ मुझे पता चला कि राधे मां बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है मेरे हिसाब से उन्‍हें जाना चाहिये. ससे उनकी असलियत सबके सामने आयेगी. यह एक ऐसा शो है जो रीयल है. वहां आप झूठ नहीं बोल सकते, तो राधे मां असलियत में जैसी होंगी वैसी वो सबके सामने नजर आयेंगी. वहां आप कोई भी नाटक नहीं कर सकते.’

वहीं आशुतोष ने आगे यह भी कहा कि,’ अगर शो में मेरे जैसा करेक्‍टर हो तो मैं तो उनके पीछे ही पड़ जाता और उन्‍हें कहता मां चमत्‍कार दिखाओ. अगर आप भगवान का अवतार हो तो दिखाओ चमत्‍कार, वरना हम भी राधे पापा हैं. मैंने भी तो अपने दो शो निकालें हैं. उन्‍हें जाना चाहिये इससे जनता को भी पता चलेगा कि सच क्‍या है?’

वहीं राधे मां के वेस्‍टर्न लुक के बारे में उनका सपोर्ट करते हुए आशुतोष का कहना है कि,’ छोटे कपड़े पहनने से कुछ होता है. किसी के कपडे पहनने से किसी को गलत साबित करना मुझे तो नहीं लगता कि सही है. हमारे कई ऐसे धर्म है जहां कपड़ो का त्‍याग कर दिया जाता है. वो छोटे कपडे पहनती है और लोगों को कृपा देती हैं वो ऐसी मां है.

हाल ही ‘बिग बॉस’ फेम डॉली बिंद्रा ने उनपर आरोप लगाये थे और साथ में यह भी कहा था कि राधे मां उन्‍हें जान से मारने के धमकी भरे फोन करवा रहें है. वहीं इस बारे में आशुतोष ने कहा,’ डॉली दीदी ने राधे मां पर केस दर्ज कराया है लेकिन केस दर्ज कराने ने आरोप सिद्ध नहीं होता. यहां किसी पर केस करना उतना मुश्किल नहीं है.’

अब समय आने पर इस बात का खुलासा होगा कि राधे मां ‘बिग बॉस’ में नजर आयेंगी या नहीं ?

Next Article

Exit mobile version