आइसलैंड में ‘दिलवाले” की शूटिंग खत्म, शाहरुख ने किया ट्वीट

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आइस्लैंड में अपनी आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ के एक गाने की शूटिंग पूरी कर ली है. इस गाने की शूटिंग उन्‍होंने अपनी मित्र और अभिनेत्री काजोल के साथ की. शाहरुख ने शूटिंग खत्म होने की जानकारी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को दी. इस फिल्म में शाहरुख और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 3:52 PM

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आइस्लैंड में अपनी आने वाली फिल्म ‘दिलवाले’ के एक गाने की शूटिंग पूरी कर ली है. इस गाने की शूटिंग उन्‍होंने अपनी मित्र और अभिनेत्री काजोल के साथ की. शाहरुख ने शूटिंग खत्म होने की जानकारी ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को दी. इस फिल्म में शाहरुख और काजोल पांच साल बाद एकसाथ बडे पर्दे पर दिखेंगे.

उन्होंने ट्वीट किया,’ आइसलैण्ड में शूटिंग का सफर खत्म होने की ओर.’

निर्देशक रोहित शेट्टी की इस फिल्म के गाने की कोरियोग्राफी फिल्मकार फराह खान ने की है. उन्‍होंने भी शूटिंग खत्म होने की जानकारी ट्विटर पर देते हुए काजोल के साथ अपनी तस्वीर भी साझा की.

‘दिलवाले’ मे वरुण धवन, कृति सेनन, बोमन ईरानी, विनोद खन्ना, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर जैसे तमाम सितारे भी हैं. रणवीर सिंह, प्रियंका चोपडा और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘बाजीराव मसतानी’ के साथ ‘दिलवाले’ के भी 18 दिसंबर को रिलीज होने की संभावना है.