सलमान खान ने दी ”मांझी” के लिए नवाजुद्दीन को शुभकामनायें

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इस फिल्म की पूरी टीम को अपनी शुभाकामनाएं दी हैं. फिल्‍म में नवाजुद्दीन और राधिका आप्‍टे मुख्‍य भूमिका निभाई है. केतन मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म दशरथ मांझी पर आधारित है. ... नवाजुद्दीन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 3:31 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इस फिल्म की पूरी टीम को अपनी शुभाकामनाएं दी हैं. फिल्‍म में नवाजुद्दीन और राधिका आप्‍टे मुख्‍य भूमिका निभाई है. केतन मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म दशरथ मांझी पर आधारित है.

नवाजुद्दीन के साथ फिल्‍म ‘किक’ और हाल ही में 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले 49 वर्षीय अभिनेता ने कल रिलीज हुई फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ के लिए उम्मीद जताई है इसे बडी सफलता मिलेगी.

सलमान ने ट्विटर पर लिखा, ‘किक और बजरंगी भाईजान के बाद नवाज की फिल्म मांझी रिलीज हो गयी है. नवाजुद्दीन और पूरी टीम को शुभकामनाएं और फिल्म को बडी सफलता मिले.’ फिल्म ‘मांझी- द माउंटेन मैन’ गया जिले के गहलौर गांव के एक गरीब मजदूर दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित है जिन्हें माउंटेन मैन के नाम से जाना जाता है.

केतन मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन ने दशरथ मांझी की भूमिका निभाई है और अभिनेत्री राधिका आप्टे उनकी पत्नी की भूमिका में हैं.