”सिंह इज ब्लिंग” ट्रेलर : जब अक्षय ने की शेर के साथ इंट्री

फिल्‍मकार प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में अक्षय कुमार एकबार फिर कॉमेडी अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में एमी जैक्‍सन और लारा दत्‍ता भी मुख्‍य भूमिका में हैं. ट्रेलर में अक्षय शेर के साथ धमाकेदार इंट्री करते नजर आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 4:03 PM

फिल्‍मकार प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी आगामी फिल्‍म ‘सिंह इज ब्लिंग’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में अक्षय कुमार एकबार फिर कॉमेडी अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में एमी जैक्‍सन और लारा दत्‍ता भी मुख्‍य भूमिका में हैं. ट्रेलर में अक्षय शेर के साथ धमाकेदार इंट्री करते नजर आ रहे हैं. वहीं एमी जबरदस्‍त एक्‍शन करती दिखाई दे रही हैं.

इससे पहले अक्षय कुछ ऐसे ही अवतार में फिल्‍म ‘सिंह इज किंग’ में नजर आये थे. फिल्‍म में कैटरीना कैफ भी मुख्‍य भूमिका में थी. ट्रेलर देखकर दर्शकों को खूब मजा आयेगा और फिल्‍म का भी बेसब्री से इंतजार करेंगे. अक्षय का कॉमेड अवतार दर्शकों को खूब पसंद आयेगा.

अक्षय इस साल अपने फैंस को एक्‍शन, कॉमेडी और स्‍टंट भरी फिल्‍मों को तोहफा दे रहे हैं. साल की शुरूआत उन्‍होंने संस्‍पेंस-थ्रिलर फिल्‍म ‘बेबी’ से की थी. इसके बाद उन्‍होंने दर्शकों को ‘ब्रदर्स’ का तोहफा दिया. फिल्‍म हाल ही रिलीज हुई है और दर्शकों ने इसे पसंद भी किया है. फिल्‍म में अक्षय के अलावा सिद्दार्थ मल्‍होत्र, जैकलीन फर्नाडीज और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं.