शाहिद-आलिया को दर्शकों का ”शानदार” रिस्‍पांस

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘शानदार’ का पहला ट्रेलर जारी होने के बाद से उसे सात दिनों में 50 लाख बार देखा जा चुका है. फिल्‍म हास्‍य-कॉमेडी पर आधारित फिल्‍म है. फिल्‍म में पंकज कपूर और संजय कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.... फिल्‍म के तीन मिनट 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 11:06 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘शानदार’ का पहला ट्रेलर जारी होने के बाद से उसे सात दिनों में 50 लाख बार देखा जा चुका है. फिल्‍म हास्‍य-कॉमेडी पर आधारित फिल्‍म है. फिल्‍म में पंकज कपूर और संजय कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.

फिल्‍म के तीन मिनट 12 सेकेंड का ट्रेलर बीते 11 अगस्त को जारी किया गया था. शाहिद जगजिंदर जोगिंदर जबकि आलिया, आलिया नाम का ही किरदार निभा रही हैं. इस फिल्‍म में पहली बार दोनों की जोड़ी एकसाथ नजर आनेवाली है. शाहिद इससे पहले फिल्‍म ‘हैदर’ में गंभीर लुक में नजर आये थे लेकिन इस फिल्‍म में वे एकबार फिर अपने पुराने चॉकलेटी अवतार में नजर आ रहे हैं.

22 साल की आलिया ने ट्विटर पर लिखा, ‘शानदार को बहुत प्यार मिल रहा है…मेरी सोमवार की शुरुआत बिल्कुल सही हुई. जेजे :शाहिद का किरदार: तुम्हें क्या लगता है??’ फिल्म में सुषमा सेठ भी काम कर रहे हैं. फिल्म से शाहिद की सौतेली बहन सना कपूर बॉलीवुड में पर्दापण कर रही हैं.

विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म 22 अक्तूबर को रिलीज होगी. फिल्‍म अपने शुरूआती दिनों से ही चर्चा में हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि दर्शकों को शाहिद-आलिया की शानदार जोड़ी कितना पसंद आती है.