क्‍यों कृति शैनन हो गई भावुक

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री कृति शैनन इनदिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. हाल ही में कृति मुबंई के एक कॉलेज पहुंची, जहां वे अपने पुरानी कॉलेज के दिनों को याद कर भावुक हो गई. उन्‍होंने अपने कॉलेज के बिताये पलों को भी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2015 2:22 PM

बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री कृति शैनन इनदिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. हाल ही में कृति मुबंई के एक कॉलेज पहुंची, जहां वे अपने पुरानी कॉलेज के दिनों को याद कर भावुक हो गई. उन्‍होंने अपने कॉलेज के बिताये पलों को भी अपने फैंस के साथ शेयर किया.

कृति यहां उमंग फेस्‍टीवल के दौरान एक डांस कॉम्‍पीटीशन को जज करने आई थी. इस मौके पर कृति खासा उत्‍साहित नजर आई. कृति ने फिल्‍म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में इंट्री की थी. फिल्‍म में उनके आपोजिट टाईगर श्रॉफ थे. कृति ने अपनी पहली ही फिल्‍म से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था.

दर्शकों ने कृति की क्‍यूटनेस को खासा पसंद किया और उनके अभिनय की भी तारीफ की. कृति जल्‍द ही वरुण धवन के आपोजिट ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म से लंबे समय बाद शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट जोड़ी भी वापसी करेगी. कृति, शाहरुख-काजोल के साथ काम करने को खासा उत्‍साहित हैं.