सनी लियोन की ”मस्तीजादे” को मिला सेंसर प्रमाणपत्र

मुंबई : फिल्मकार मिलाप जावेरी और अभिनेत्री सनी लियोन की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र मिल ही गया. फिल्म के अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी. फिल्‍म का उसके कुछ दृश्‍यों के कारण सेंसर बोर्ड ने इसपर रोक लगा दी थी.... रितेश ने ट्वीटर पर लिखा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 1:53 PM

मुंबई : फिल्मकार मिलाप जावेरी और अभिनेत्री सनी लियोन की आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘मस्तीजादे’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड का प्रमाणपत्र मिल ही गया. फिल्म के अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी. फिल्‍म का उसके कुछ दृश्‍यों के कारण सेंसर बोर्ड ने इसपर रोक लगा दी थी.

रितेश ने ट्वीटर पर लिखा, ‘ मस्तीजादे को सेंसर प्रमाणपत्र मिला… बधाई हो… प्रीतीश नन्दी, मिलाप, रंगिता नंदी, सनी लियोन, वीर दास, तुषार कपूर.’ मस्तीजादे पिछले साल दिसम्बर में ही बनकर तैयार हो गई थी और मई तक इसके रिलीज होने की संभावना थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. फिल्म के निर्माता प्रीतीश और रंगिता नंदी हैं.

फिल्‍म में तुषार कपूर और वीर दास भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. इससे पहले तुषार और सनी आईटम सॉन्‍ग ‘लैला तेरी…’ गाने में साथ नजर आ चुके हैं. इस साल सनी पहले ही दो फिल्‍मों (‘एक पहेली लीला’ और ‘कुछ कुछ लोचा है’ ) में नजर आ चुकी हैं.