”चक दे इंडिया” के आठ साल पूरे होने पर शाहरुख न दी बधाई

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने आज उनकी फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के आठ साल पूरे होने पर अपनी साथी 16 महिला कलाकारों को बधाई दी. शाहरुख की यह फिल्म वर्ष 2007 में आई थी जिसमें वह महिला हॉकी टीम के कोच बने थे.... शाहरुख ने फिल्म के निर्देशक शिमित अमीन और निर्माता आदित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 4:46 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने आज उनकी फिल्म ‘चक दे इंडिया’ के आठ साल पूरे होने पर अपनी साथी 16 महिला कलाकारों को बधाई दी. शाहरुख की यह फिल्म वर्ष 2007 में आई थी जिसमें वह महिला हॉकी टीम के कोच बने थे.

शाहरुख ने फिल्म के निर्देशक शिमित अमीन और निर्माता आदित्य चोपडा को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ चक दे इंडिया, धन्यवाद शिमित, आदित्य, सुदीप दा, जयदीप, सलीम सुलेमान, अमिताभ बच्चन और सारी टीम का. विशेष धन्यवाद साथी महिला कलाकारों का.’

‘चक दे इंडिया’ की कहानी जयदीप साहनी ने लिखी थी. इस फिल्‍म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. शाहरुख जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘फैन’ में नजर आनेवाले हैं. इसके अलावा शाहरुख फिल्‍म ‘रईस’ में भी दिखाई देंगे. हाल ही में ‘रईस’ का टीजर लॉन्‍च हुआ था. ‘फैन’ में शाहरुख डबल रोल निभाते नजर आयेंगे.