”राधे मां” का किरदार निभाने को लेकर मल्लिका की ”ना”

इनदिनों राधे मां सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में खबरें आ रही है कि जानेमाने प्रोड्यूसर रणजीत शर्मा विवादों में घिरी राधे मां को लेकर फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. राधे मां का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का नाम सामने आ रहा है. लेकिन मल्लिका ने इस बात का खंडन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 11:51 AM

इनदिनों राधे मां सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में खबरें आ रही है कि जानेमाने प्रोड्यूसर रणजीत शर्मा विवादों में घिरी राधे मां को लेकर फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. राधे मां का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का नाम सामने आ रहा है. लेकिन मल्लिका ने इस बात का खंडन किया है.

रणजीत ने फिल्‍म का टाइटल ‘मॉडल राधे मां’ के नाम से रजिस्‍टर भी करा लिया है. मल्लिका का कहना है कि,’ ये गलत है. प्‍लीज मेरी बिना पुष्टि के अफवाह न फैलायें.’ वहीं फिल्‍म के डायरेक्‍टर और राइटर विकी राणावत होंगे.

मल्लिका हाल ही फिल्‍म ‘डर्टी पॉलिटिक्‍स’ में नजर आई थी. फिल्‍म में ओम पुरी, अनुपम खेर और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई थी लेकिन फिल्‍म अपने पहले पोस्‍टर के रिलीज होते ही फिल्‍म विवादों में घिर आई थी.