…तो इसलिये कटप्‍पा ने मारा बाहुबली को, देखें वीडियो

निर्देशक एस एस राजामौली की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बाहुबली’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्‍म देखने के बाद दर्शकों के दिमाग में यह सवाल छोड़ गई के ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’. सभी दर्शक इस सवाल का उत्‍तर जानने के लिए उत्‍सुक हैं.... दर्शकों को इस सवाल का जवाब पाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 12:59 PM

निर्देशक एस एस राजामौली की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बाहुबली’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्‍म देखने के बाद दर्शकों के दिमाग में यह सवाल छोड़ गई के ‘कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा’. सभी दर्शक इस सवाल का उत्‍तर जानने के लिए उत्‍सुक हैं.

दर्शकों को इस सवाल का जवाब पाने के लिए अगले साल का इंतजार करना होगा लेकिन हाल ही यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें इस सवाल के जवाब देने की कोशिश की गई है. यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि यह जवाब सही है या नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर यह खासा सुर्खियां बटोर रहा है.

https://www.youtube.com/watch?v=1pslf5CdMCw

वहीं यट्यूब पर फेमस स्पूफ पेज शुद्ध देसी एडिंग्स पर भी इस सवाल का जवाब देने की कोशिश की गई है लेकिन कॉमेडी स्‍टाईल में. आप इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे. फिल्‍म में प्रभास, राणा डग्‍गूबाती, अनुष्‍का शर्मा और तमन्‍ना ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.