”बजंरगी भाईजान” ने किया 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.... फिल्‍म 17 जुलाई को रिलीज हुई थी. रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 1:05 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्‍होत्रा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

फिल्‍म 17 जुलाई को रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्‍म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. फिल्‍म को दर्शकों ने खासा पसंद किया है. फिल्म ने मात्र 20 दिनों में 300 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. कबीर खान ने भी अपने ट्विटर एंकाउट पर इस बात की जानकारी दी है.

फिल्‍म में सलमान ने पवन नामक एक युवक का किरदार निभाया है. पवन, मुन्‍नी नामक एक गूंगी बच्‍ची को पाकिस्‍तान पहुंचाने जाता है जो भारत खो गई है. फिल्‍म में कई भावनात्‍मक दृश्‍यों को भी दिखाया गया है जो दर्शकों की आंखों में आसूं लाने में कामयाब साबित हुई है.

फिल्‍म ने हाल ही आमिर खान की फिल्‍म ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड तोड डाला है. ‘बजरंगी भाईजान’ इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली फिल्‍म बन गई है. सलमान अब जल्‍द ही फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ से धमाकेदार इंट्री करनेवाले हैं.