माधवन की ”साला खडूस” 16 अक्‍टूबर को होगी रिलीज

जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्‍म ‘साला खडूस’ 16 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म में अभिनेता आर. माधवन मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में हिरानी ने आमिर खान अभिनीत फिल्‍म ‘पी‍के’ का निर्देशन किया था.... माधवन और हिरानी वर्ष 2009 की फिल्‍म ‘3 इडियट्स’ के बाद दूसरी बार इस फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 12:28 PM

जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी की आगामी फिल्‍म ‘साला खडूस’ 16 अक्‍टूबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्‍म में अभिनेता आर. माधवन मुख्‍य भूमिका में हैं. हाल ही में हिरानी ने आमिर खान अभिनीत फिल्‍म ‘पी‍के’ का निर्देशन किया था.

माधवन और हिरानी वर्ष 2009 की फिल्‍म ‘3 इडियट्स’ के बाद दूसरी बार इस फिल्‍म में एकसाथ काम कर रहे हैं. ‘3 इडियट्स’ सुपरहिट फिल्‍म में थी जिसमें आमिर खान, माधवन और शरमन जोशी और करीना कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

इस फिल्‍म को सुधा कोंगरा प्रसाद डायरेक्‍ट कर रही हैं. वे डायरेक्‍टर के रूप में हिंदी फिल्‍म जगत में कदम रखने जा रही है. सुधा ने मणिरत्‍नम के साथ कई सालों तक काम किया है. इस फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट भी सुधा कोंगरा ने ही लिखी है. हिरानी नये डायरेक्‍टर के साथ काम करने को लेकर खासा उत्‍साहित हैं.

माधवन हाल ही में फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में नजर आये थे. फिल्‍म में माधवन के अलावा कंगना रनाउत और जिमी शेरगिल ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. फिल्‍म इस साल 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली पहली फिल्‍म थी.