किशोर कुमार की 86वीं जयंती पर अमिताभ-लता मंगेशकर ने किया याद

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने महान पार्श्वगायक किशोर कुमार को उनकी 86वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. किशोर कुमार के साथ कई गाने गा चुकीं लता ने कहा कि वह अपने तरह के इकलौते इंसान थे.... लता ने ट्विटर पर लिखा, ‘ नमस्कार, आज हम सबके प्रिय गायक, संगीतकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 10:29 AM

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने महान पार्श्वगायक किशोर कुमार को उनकी 86वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. किशोर कुमार के साथ कई गाने गा चुकीं लता ने कहा कि वह अपने तरह के इकलौते इंसान थे.

लता ने ट्विटर पर लिखा, ‘ नमस्कार, आज हम सबके प्रिय गायक, संगीतकार, कवि, लेखक, निर्देशक निर्माता, नायक, पटकथाकार किशोर दा की 86वीं जयंती है. ऐसा कलाकार न कभी हुआ, न है और न होगा, ऐसे कलाकार को मैं प्रणाम करती हूं.’

किशोर कुमार हिन्दी फिल्मों के प्रमुख गायकों में एक थे. उन्होंने अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, राजेश खन्ना जैसे अनगिनत अभिनेताओं के लिए गाना गाया था. अमिताभ ने किशोर कुमार को ‘बहुमुखी’ प्रतिभा का धनी बताया.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ किशोर दा…किशोर कुमार…उनकी आज जयंती है. सोच और काम दोनों में बहुमुखी थे.’ किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त, 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. 13 अक्तूबर, 1987 को उनका निधन हो गया था.