”दृश्‍यम” की कामयाबी से खुश हैं अजय देवगन

निर्देशक निशिकांत कामत की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘दृश्‍यम’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 4‍ दिनों में लगभग 34.08 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म में अजय देवगन. श्रिया सरन और तब्‍बू ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म की सफलता को देखकर अजय बेहद खुश हैं.... ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्‍म की कमाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 4:19 PM

निर्देशक निशिकांत कामत की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘दृश्‍यम’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 4‍ दिनों में लगभग 34.08 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म में अजय देवगन. श्रिया सरन और तब्‍बू ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. फिल्‍म की सफलता को देखकर अजय बेहद खुश हैं.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्‍म की कमाई के बारे में बताया. फिल्‍म की कमाई को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्‍म आगे भी अच्‍छी कमाई करेगी. फिलहाल इस फिल्‍म के अलावा सिनेमाघरों में ‘बाहुबली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ लगी हुई है.

‘सिंघम’ के अभिनेता का कहना है कि वो दर्शकों के रिस्‍पांस को देखकर बेहद खुश हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने एक गंभीर पिता का किरदार निभाया है. वहीं तब्‍बू एक महिला पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आई हैं. तब्‍बू का दमदार लुक भी दर्शकों को पसंद आ रहा है.