सनी लियोन के बढ़े भाव, 4 दिन के मांगे 8 करोड़ रूपये

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के भाव बढ़ गये हैं. जी हां हाल में उन्‍होंने एक ऐड शूट के लिए 8 करोड़ रूपये मांगे हैं. सनी ने प्रति दिन के 2 करोड़ यानि 4 दिन के 8 करोड़ रूपये की डिमांड की है. खबरों के अनुसार सनी ने य‍ह रकम गले की समस्‍या से जुड़ी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 12:53 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के भाव बढ़ गये हैं. जी हां हाल में उन्‍होंने एक ऐड शूट के लिए 8 करोड़ रूपये मांगे हैं. सनी ने प्रति दिन के 2 करोड़ यानि 4 दिन के 8 करोड़ रूपये की डिमांड की है. खबरों के अनुसार सनी ने य‍ह रकम गले की समस्‍या से जुड़ी एक दवा के ऐड के लिए की है.

सनी ने कुछ ही वर्षो पहले बॉलीवुड में कदम रखा है. सनी इंडिया में टीवी शो ‘बिग बॉस’ से चर्चा में आई थी. इसके बाद उन्‍होंने फिल्‍म ‘जिस्‍म 2’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. खबरें तो यह भी आ रही है कि सनी ने फिल्‍मों को लेकर भी अपनी फीस बढ़ा दी है. सनी ने बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रि‍यों के तरह अपनी फीस में इजाफा किया है.

सनी ने ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘कुछ कुछ लोचा है’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी है. ‘एक पहेली लीला’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई भी की थी. सनी ने हाल के कुछ वर्षो में भारत में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

सनी जल्‍द ही अभिनेता रजनीश दुग्‍गल के साथ फिल्‍म ‘बेईमान लव’ में नजर आनेवाली हैं. हाल ही में फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज किया गया है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि सनी की ‘बेईमान लव’ दर्शकों को कितना भाती है.