रजनीश दुग्‍गल के साथ ”बेईमान लव” में रोमांस करती नजर आयेंगी सनी लियोन

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘बेईमान लव’ में रजनीश दुग्‍गल के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. दोनों की जोडी इससे पहले फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ में नजर आई थी. इस फिल्‍म को लेकर सनी खासा उत्‍साहित हैं.... हाल ही सनी की फिल्‍म ‘कुछ कुछ लोचा है’ में राम कपूर के साथ नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 10:34 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘बेईमान लव’ में रजनीश दुग्‍गल के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी. दोनों की जोडी इससे पहले फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ में नजर आई थी. इस फिल्‍म को लेकर सनी खासा उत्‍साहित हैं.

हाल ही सनी की फिल्‍म ‘कुछ कुछ लोचा है’ में राम कपूर के साथ नजर आई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ कमालल नहीं कर पाई थी. सनी ने साल की शुरूआत अपनी फिल्‍म ‘एक पहेली लीला’ से की थी. इस फिल्‍म में जय भानुशाली भी मुख्‍य भूमिका में थे. इस फिल्‍म ने अच्‍छी कमाई की थी.

अब सनी की यह फिल्‍म दर्शकों को कितना पसंद आती है यह तो फिल्‍म रिलीज होने के बाद ही पता चल पायेगा. सनी और दुग्‍गल की जोड़ी को पहले भी दर्शकों ने पसंद किया था. वहीं सनी ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा था कि इस साल अपने फैंस को कई फिल्‍मों का तोहफा देनेवाली है.

सनी ने फिल्‍म ‘जिस्‍म 2’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इस फिल्‍म में दर्शकों ने उन्‍हें पसंद किया. इसके बाद वे कई सुपरहिट फिल्‍मों में दिखाई दी थी. सनी ‘जैकपॉट’ और ‘रागिनी एमएमएस’ जैसी फिल्‍मों में दिखाई दी थी.