आमिर-रितिक के हाथों से फिसलकर सलमान की झोली में आई थी ”बजरंगी भाईजान”

क्‍या आप जानते हैं कि कबीर खान के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए अभिनेता सलमान खान पहली पसंद नहीं थे. हाल में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस फिल्‍म के लिए सबसे पहले रितिक रोशन से कॉन्‍टैक्‍ट किया गया था लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म का साइन नहीं किया.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 1:12 PM

क्‍या आप जानते हैं कि कबीर खान के निर्देशन में बनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए अभिनेता सलमान खान पहली पसंद नहीं थे. हाल में इस बात का खुलासा हुआ है कि इस फिल्‍म के लिए सबसे पहले रितिक रोशन से कॉन्‍टैक्‍ट किया गया था लेकिन उन्‍होंने इस फिल्‍म का साइन नहीं किया.

इसके बाद यह फिल्‍म सलमान के दोस्‍त आमिर खान की झोली में गिरी. लेकिन फिल्‍म ‘पीके’ और ‘दंगल’ में बिजी रहने के कारण आमिर ने फिल्‍म से किनारा कर लिया. आमिर ने फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पढ़ी थी और उन्‍हें यह कहानी बेहद पसंद भी आई थी लेकिन फिल्‍म आमिर के हाथों से फिसलकर दबंग सलमान के हाथों में आई.

फिल्‍म देखने के बाद खुद आमिर भावुक हो गये थे. कहीं न कहीं इस फिल्‍म में काम नहीं कर पाने का उन्‍हें मलाल जरूर होगा. ‘बजरंगी भाईजान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्‍म जल्‍द ही 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो सकती है. फिल्‍म में सलमान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्‍होत्रा भी मुख्‍य भूमिका में हैं.