आमिर खान को डांस सिखाना एक अनुभव होगा : रेमो डिसूजा

मुंबई : जानेमाने कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा का कहना है कि वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम करना पसंद करेंगे. हाल ही रेमो की फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. फिल्‍म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्‍य भूमिकाओं में थे.... लगभग एक दशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 11:22 AM

मुंबई : जानेमाने कोरियोग्राफर और निर्देशक रेमो डिसूजा का कहना है कि वह सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम करना पसंद करेंगे. हाल ही रेमो की फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. फिल्‍म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्‍य भूमिकाओं में थे.

लगभग एक दशक से फिल्म उद्योग में मौजूद डिसूजा ‘फालतू’, ‘एबीसीडी’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों को निर्देशित करके एक सफल निर्देशक साबित हुए हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है.

रेमो ने यहां एक बयान में कहा, ‘ मैंने बहुत सारे बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम किया है लेकिन दुर्भाग्य से मैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट (आमिर) के साथ काम नहीं कर सका. मैं आमिर खान के साथ काम करना चाहता हूं. उन्हें डांस सिखाना एक अनुभव होगा.’

आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में वो एक पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्‍म के लिए उन्‍होंने अपना वजन भी बढाया है और वे कुश्‍ती की बारीकियों को भी सीख रहे हैं.