नातिन नव्‍या की प्रतिभा को देख दंग हैं महानायक अमिताभ बच्‍चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन को अपनी नातिन नव्‍या नवेली नंदा पर गर्व है. वे उसके अंदर छिपी प्रतिभा को देखकर दंग रह गये. वे नातिन नव्‍या के खूबसूरती से पियानो बजाने को देखकर खासा प्रभावित हुए है. उन्‍होंने ट्विटर पर नव्‍या की कुछ तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की हैं.... नव्‍या अमिताभ की बेटी श्‍वेता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 10:34 AM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन को अपनी नातिन नव्‍या नवेली नंदा पर गर्व है. वे उसके अंदर छिपी प्रतिभा को देखकर दंग रह गये. वे नातिन नव्‍या के खूबसूरती से पियानो बजाने को देखकर खासा प्रभावित हुए है. उन्‍होंने ट्विटर पर नव्‍या की कुछ तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की हैं.

नव्‍या अमिताभ की बेटी श्‍वेता की बेटी है. श्‍वेता ने दिल्ली के बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है. इस तस्‍वीर में श्‍वेता पियानो बजाती नजर आ रही है. ट्विटर में उन्होंने लिखा, ‘बिटिया की बिटिया…सुंदर चिरैया.’ आपको बता दें कि श्वेता और निखिल को एक बेटा अगस्त्य भी है.

अमिताभ जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ में नजर आयेंगे. फिल्‍म में उनके अलावा फरहान अख्‍तर और जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. हाल में अमिताभ फिल्‍म ‘पीकू’ में नजर आये हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में थे.