मनाली में भी होगा कंगना का आशियाना

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ अभिनेत्री कंगना रनाउत हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी अपना आशियाना बनाने जा रही है. कंगना हिमाचल के ही मंडी जिला की रहनेवाली हैं. कंगना ने सिमसा में दो बीघा जमीन खरीद ली है. हाल ही में उन्‍होंने पिता अमरदीप रणौत, माता आशा रणौत व भाई अक्षत के साथ जमीन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 11:49 AM

बॉलीवुड की ‘क्‍वीन’ अभिनेत्री कंगना रनाउत हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी अपना आशियाना बनाने जा रही है. कंगना हिमाचल के ही मंडी जिला की रहनेवाली हैं. कंगना ने सिमसा में दो बीघा जमीन खरीद ली है. हाल ही में उन्‍होंने पिता अमरदीप रणौत, माता आशा रणौत व भाई अक्षत के साथ जमीन को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी की.

पहले तो कंगना को वहां किसी ने पहचाना नहीं. लेकिन जैसे ही लोगों को इस बात की भनक लगी वहां अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने प्रशंसकों को कंगना के नजदीक जाने नहीं दिया. कंगना हाल ही फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ में नजर आई थी. दर्शकों ने उनके डबल रोल को खासा पसंद किया था.

आपको बता दें कि ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ इस साल 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली सबसे पहली फिल्‍म थी. ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ पिछली फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु’ की सीक्‍वल थी. इसके अलावा कंगना को फिल्‍म ‘क्‍वीन’ में उनके अभिनय को लेकर राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है.

कंगना जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ में नजर आयेंगी. फिल्‍म में कंगना के अलावा शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे. वहीं खबरें यह भी आ रही है कि कंगना रानी लक्ष्‍मीबाई की बायोपिक फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा सकती है.