फिल्‍मकार मणि रत्‍नम लंदन में ”आइकन अवार्ड” से सम्‍मानित

जानेमाने फिल्‍म डायरेक्‍टर-राइटर मणि रत्‍नम को सिनेमा में उत्‍कृष्‍ठ योगदान के लिए ‘बागरी फाउंडेशन लंदन’ फिल्‍म महोत्‍सव में ‘आइकन अवार्ड’ से सम्‍मानित किया गया. मणि रत्‍नम ने हिंदी भाषा के अलावा तेलुगु, कन्‍नड़ और मलयालम में भी कई हिट फिल्‍में दी है.... मणि रत्‍नम ने इस मौके पर कहा कि,’ मैं इस सम्‍मान को पाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 2:26 PM

जानेमाने फिल्‍म डायरेक्‍टर-राइटर मणि रत्‍नम को सिनेमा में उत्‍कृष्‍ठ योगदान के लिए ‘बागरी फाउंडेशन लंदन’ फिल्‍म महोत्‍सव में ‘आइकन अवार्ड’ से सम्‍मानित किया गया. मणि रत्‍नम ने हिंदी भाषा के अलावा तेलुगु, कन्‍नड़ और मलयालम में भी कई हिट फिल्‍में दी है.

मणि रत्‍नम ने इस मौके पर कहा कि,’ मैं इस सम्‍मान को पाकर बेहद खुश हूं. मैं ‘बागरी फाउंडेशन लंदन’ का आभारी हूं. भारतीय सिनेमा अब एक नये युग की ओर बढ़ रहा है. मुझे विश्‍वास है कि आनेवाले समय में यह पुरस्‍कार कई युवा प्रतिभाओं को भी दिया जायेगा.’

इस मौके पर सूरज शर्मा को महोत्सव का उत्कृष्ट युवा प्रतिभा पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया. सूरज ने फिल्‍म ‘लाइफ ऑफ पाय’ में काम किया था. साथ ही अभिनेत्री मनीषा कोईराला को नेपाल में आये भूकंप के लिए मदद की अपील करने के लिए ‘स्पिरिट आफ इंस्पिरेशन अवार्ड’ से सम्‍मानित किया गया.