”ढिसूम” में पठानी लुक में नजर आयेंगे वरुण धवन

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आगामी फिल्‍म ‘ढिसूम’ में पठानी लुक में नजर आयेंगे. रोहित धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में जैकलीन फर्नाडीज और जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. वरुण इस फिल्‍म के लिए उर्दू भी सीख रहे हैं.... वरुण हाल ही में फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ में नजर आये थे. फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 4:29 PM

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन आगामी फिल्‍म ‘ढिसूम’ में पठानी लुक में नजर आयेंगे. रोहित धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म में जैकलीन फर्नाडीज और जॉन अब्राहम भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. वरुण इस फिल्‍म के लिए उर्दू भी सीख रहे हैं.

वरुण हाल ही में फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ में नजर आये थे. फिल्‍म ने 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी ‘एबीसीडी 2’ में श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा मुख्‍य भूमिका में थे. वरुण ने ‘ढिसूम’ के सेट की कुछ तस्‍वीरें अपने ट्विटर वॉल पर शेयर की है.

इस फिल्‍म के अलावा वरुण, रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में उनके अलावा शाहरुख खान, काजोल और कृति शैनन मुख्‍य भूमिकाओं में है. फिल्‍म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.