अमिताभ बच्चन ने की ”अहल्या” की तारीफ, कहा- ”उत्कृष्ट…”

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ‘कहानी’ फेम निर्देशक सुजॉय घोष की लघु फिल्म ‘अहल्या’ बहुत पसंद आयी है. फिल्म में सौमित्र चटर्जी और राधिका आप्टे ने अभिनय किया है. यह फिल्‍म दर्शकों को बांध रखन में कामयाब सिद्ध हुई है.... कोलकाता की पृष्ठभूमि में बनी 14 मिनट नौ सेकेंड लंबी थ्रिलर फिल्म हिन्दू पुराणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 11:15 AM

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन को ‘कहानी’ फेम निर्देशक सुजॉय घोष की लघु फिल्म ‘अहल्या’ बहुत पसंद आयी है. फिल्म में सौमित्र चटर्जी और राधिका आप्टे ने अभिनय किया है. यह फिल्‍म दर्शकों को बांध रखन में कामयाब सिद्ध हुई है.

कोलकाता की पृष्ठभूमि में बनी 14 मिनट नौ सेकेंड लंबी थ्रिलर फिल्म हिन्दू पुराणों के एक किरदार अहिल्या पर आधारित है. फिल्म के लिंक के साथ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है, ‘ लघु फिल्मों का जादू… सुजॉय घोष… उत्कृष्ट.’

इससे खुश होकर घोष ने जवाब दिया है, ‘वाह. आपको बहुत प्यार सर.’ घोष और अमिताभ ‘अलादीन’ में साथ काम चुके हैं. दोनों ने ‘कहानी’ के एक गीत ‘एकला चलो रे’ भी साथ ही फिल्माया है.