ऐश्‍वर्या ने दिखाया ”जज्‍बा”, वायरल फीवर के बावजूद की शूटिंग

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन तबीयत खराब होने के बावजूद अपनी आगामी फिल्म ‘जज्बा’ की शूटिंग कर रही है. पिछले सप्ताह 41 वर्षीया पूर्व मिस वर्ल्ड को वायरल फीवर हो गया था लेकिन उन्होंने ‘जज्बा’ शूटिंग जारी रखीं. ऐश्‍वर्या लंबे समय बाद इस फिल्‍म से वापसी कर रही हैं.... मेगास्टार अमिताभ बच्चन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 10:24 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन तबीयत खराब होने के बावजूद अपनी आगामी फिल्म ‘जज्बा’ की शूटिंग कर रही है. पिछले सप्ताह 41 वर्षीया पूर्व मिस वर्ल्ड को वायरल फीवर हो गया था लेकिन उन्होंने ‘जज्बा’ शूटिंग जारी रखीं. ऐश्‍वर्या लंबे समय बाद इस फिल्‍म से वापसी कर रही हैं.

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या बीमार होने के बावजूद अपनी बेटी अराध्या का खयाल रख रही हैं और उन्होंने शूटिंग करना भी नहीं छोडा है. वह प्रो कबड्डी लीग में पति अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स का भी समर्थन कर रही हैं.

प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया,’ वायरल फीवर के बावजूद ऐश्वर्या शूटिंग कर रही हैं. काम के प्रति उनका समर्पण आश्चर्यजनक है. यहां तक कि वह छुट्टी या ब्रेक भी नहीं लेतीं ताकि फिल्म को कोई नुकसान ना हो.’

इस फिल्‍म अलावा ऐश्‍वर्या जल्‍द ही करण जौहर की आगामी फिल्‍म ‘ए दिल है मुश्किल’ में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अलावा रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा भी मुख्‍य भूमिकाओं में होंगे.