राणा डग्‍गूबाती ने किया फैंस का शुक्रिया

अभिनेता राणा डग्‍गूबाती इनदिनों अपनी फिल्‍म ‘बाहुबली’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. फिल्‍म देश के साथ-साथ विदेशों में भी धमाकेदार कमाई कर रही है. राणा डग्‍गूबाती ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है. फिल्‍म में राणा के अलावा प्रभास, अनुष्‍का शेट्टी और तमन्‍ना भाटिया भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... 250 करोड़ की लागत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 1:07 PM

अभिनेता राणा डग्‍गूबाती इनदिनों अपनी फिल्‍म ‘बाहुबली’ को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. फिल्‍म देश के साथ-साथ विदेशों में भी धमाकेदार कमाई कर रही है. राणा डग्‍गूबाती ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा है. फिल्‍म में राणा के अलावा प्रभास, अनुष्‍का शेट्टी और तमन्‍ना भाटिया भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

250 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्‍म कुछ दिनों पहले ही 300 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई है. फिल्‍म को भारत की सबसे महंगी फिल्‍म बताया जा रहा है. फिल्‍म की शूटिंग तीन सालों में पूरी की गई है. राणर अब अपनी अगली फिल्‍म ‘बैंगलुरू डेज’ की शूटिंग को लेकर चेन्‍नई जानेवाले हैं.

राणा डग्‍गूबाती ने लिखा, ‘बाहुबली’ को इतना प्‍यार को जबरदस्‍त रिस्‍पांस देने के लिए धन्‍यवाद. अब चेन्नई जा रहा हूं. मेरी आनेवाली फिल्‍म की शूटिंग के लिए.’

फिल्‍म दो भाईयों की सत्‍ता का लेकर आपसी लड़ाई की कहानी है. फिल्‍म में जबरदस्‍त विजुअल इफेक्‍ट्स का प्रयोग किया गया है.