”मस्तिष्क आघात” के कारण नवाजुद्दीन सिद्दिकी के पिता का निधन

मुजफ्फरनगर :बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के पिता नवाबुदीन सिद्दकी का आज सुबह निधन हो गया. ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता के पिता उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर में रहते थे. वहीं कल सहारनपुर में उनका अंतिम संस्‍कार किया जायेगा.... बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता (72) की मस्तिष्क आघात के कारण मृत्यु हो गई. अभिनेता के पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:38 AM

मुजफ्फरनगर :बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी के पिता नवाबुदीन सिद्दकी का आज सुबह निधन हो गया. ‘बजरंगी भाईजान’ के अभिनेता के पिता उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर में रहते थे. वहीं कल सहारनपुर में उनका अंतिम संस्‍कार किया जायेगा.

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता (72) की मस्तिष्क आघात के कारण मृत्यु हो गई. अभिनेता के पिता नवाबुद्दीन लंबे समय से लकवाग्रस्त थे और कल ही सहारनपुर जिले में उनका निधन हो गया.

पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ईद के मौके पर नवाबुद्दीन मुंबई से अपने पैतृक शहर बुढाना आए थे. अंतिम संस्कार की रस्मों को निभाने के लिए नवाजुद्दीन (41) के यहां पहुंचने की उम्मीद है जो आज दोपहर सम्पन्न होगा.

नवाजुद्दीन के पिता की लंबे समय से तबीयत खराब चल रही थी. अचानक उनकी तबीयत ज्‍यादा बिगड़ गई और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाने के क्रम में उन्‍होंने रास्‍ते में ही दम तोड़ दिया. नवाजुद्दीन हाल ही पिता बने हैं.