क्‍यों राधिका ने कहा, नवाजुद्दीन के साथ रोमांटिक सीन फिल्‍माना बेहद मुश्किल

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्‍टे को केतन मेहता की आगामी फिल्‍म ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ रोमांटिक सीन करने में बेहद परेशानी हुई. राधिका को लगता था कि नवाजुद्दीन उन्‍हें पसंद नहीं करते हैं इसलिये वे उनसे बात नहीं करते.... राधिका ने कहा,’ नवाजुद्दीन के साथ पर्दे पर रोमांटिक सीन फिल्‍माना बेहद मुश्किल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 1:50 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्‍टे को केतन मेहता की आगामी फिल्‍म ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ रोमांटिक सीन करने में बेहद परेशानी हुई. राधिका को लगता था कि नवाजुद्दीन उन्‍हें पसंद नहीं करते हैं इसलिये वे उनसे बात नहीं करते.

राधिका ने कहा,’ नवाजुद्दीन के साथ पर्दे पर रोमांटिक सीन फिल्‍माना बेहद मुश्किल था. हम जब भी रोमांटिक सीन की शूटिंग करने जाते तो वे शांत होकर बैठ जाते.’ राधिका ने केतन मेहता से भी कहा था कि क्‍या नवाजुद्दीन मुझे पसंद नहीं करते? वे क्‍यों मुझसे बात नहीं करते? वह इस कदर से खामोश व्‍यक्ति हैं.

वहीं राधिका ने आगे कहा कि,’ लेकिन जैसे ही एक्‍शन बोला जाता, उनका रोमांस अपनेआप बाहर निकल आता और वे उस सीन में अपनी जान डाल देते.’ फिल्‍म में नवाजुद्दीन ने दशरथ मांझी का किरदार निभा रहे हैं जिन्‍होंने 22 साल तक एक पहाड को काटकर रास्‍ता बनाया था.

नवाजुद्दीन ने एक बयान में मजाक करते हुए कहा था कि राधिका जैसी अभिनेत्री के साथ रोमांटिक सीन फिल्‍माने में मजा आता है. इस फिल्‍म को लेकर नवाजुद्दीन खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि यह फिल्‍म उनके दिल के बेहद करीब है.