”इंडिया कूटुर वीक” में रैंप पर नजर आयेंगी ऐश्वर्या राय

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ‘इंडिया कूटुर वीक’ के दौरान मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में अपने जलवे बिखेरने के लिए पांच साल फिर रैंप पर नजर आएंगी. पांच दिवसीय फैशन शो का भव्य समारोह यहां 29 जुलाई को शुरु होगा.... 40 वर्षीया अभिनेत्री रैंप पर आखिरी बार ‘एचडीआईएल इंडिया कूटुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 4:01 PM

नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ‘इंडिया कूटुर वीक’ के दौरान मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में अपने जलवे बिखेरने के लिए पांच साल फिर रैंप पर नजर आएंगी. पांच दिवसीय फैशन शो का भव्य समारोह यहां 29 जुलाई को शुरु होगा.

40 वर्षीया अभिनेत्री रैंप पर आखिरी बार ‘एचडीआईएल इंडिया कूटुर वीक’ के दौरान मल्होत्रा के वर्ष 2010 के शो में नजर आई थी. इसके अलावा ऐश्वर्या राय, संजय गुप्ता के एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘जज्बा’ में इरफान के साथ इस साल बडे पर्दे पर भी अपनी वापसी कर रही हैं.

इस फिल्म में शबाना आजमी भी भूमिका निभाती हुई नजर आयेंगी और इसकी पहली तस्वीर इस साल के कान फिल्म समारोह में जारी की गई थी. फिल्म नौ अक्तूबर को रिलीज होनी है.