गाने के माध्‍यम से बच्‍चों को गणित सिखायेंगी शबाना आजमी

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी भी अब गायकी के क्षेत्र में उतर गई हैं. जी हां उन्‍होंने अपनी आगामी फिल्‍म ‘चॉक एंड डस्‍टर’ में गाना गाया है जो गणित के प्रश्‍नों को हल करने वाले एक रूल पर आधारित है. इस गाने को लेकर शबाना आजमी खुद भी खासा उत्‍साहित हैं.... इस गाने को संदेश शंडलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 2:01 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी भी अब गायकी के क्षेत्र में उतर गई हैं. जी हां उन्‍होंने अपनी आगामी फिल्‍म ‘चॉक एंड डस्‍टर’ में गाना गाया है जो गणित के प्रश्‍नों को हल करने वाले एक रूल पर आधारित है. इस गाने को लेकर शबाना आजमी खुद भी खासा उत्‍साहित हैं.

इस गाने को संदेश शंडलिया ने संगीत दिया और गाने के बोल और राजीव वर्मा ने लिखे हैं. संदेश शंडलिया का कहना है कि फिल्‍म में यह गाना बेहद महत्‍वपूर्ण है. आपको बता दें कि शबाना ने फिल्‍म में एक गणित के टीचर की भूमिका निभाई है.

जयंत गिलातर द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म में जूही चावला, उपासना सिंह और ऋचा चड्ढा मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म में शबाना गाने के माध्‍यम से बच्‍चों को मैथ्‍स के रूल्‍स सिखाती दिखार्द देंगे. फिल्‍म टीचर्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है.