सूरज बडजात्या सिनेमा के ”जादूगर” है: अनुपम खेर

मुंबई : बालीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर एक बार फिर नौ साल बाद सूरज बडजात्या के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करने जाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर अनुपम ने कहा कि निर्माता-निर्देशक सूरज सिनेमा के जादूगर हैं.... 60 वर्षीय अनुपम खेर ने आखिरी बार सूरज के साथ 2006 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:28 AM

मुंबई : बालीवुड के मंझे हुए कलाकार अनुपम खेर एक बार फिर नौ साल बाद सूरज बडजात्या के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम करने जाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर अनुपम ने कहा कि निर्माता-निर्देशक सूरज सिनेमा के जादूगर हैं.

60 वर्षीय अनुपम खेर ने आखिरी बार सूरज के साथ 2006 में शाहिद कपूर अभिनीत ‘विवाह’ में काम किया था. अनुपम ने ट्वीट करते हुए बताया कि,’ मैने ‘प्रेम रतन धन पायो’ के लिए डबिंग शुरु कर दी हैं. सिनेमा के जादूगर सूरज कहानियां कहने में उस्ताद हैं.’

साथ ही अनुपम ने फिल्म सेट की दो तस्वीरें भी ट्वीटर पर पोस्ट की. ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सोनम कपूर और नील नितिन मुकेश जैसे सितारे भी हैं. फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होगी.