100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई ”एबीसीडी 2”

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली दूसरी फिल्‍म बन गई है. वहीं इससे पहले कंगना रनौत अभिनीत फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो चुकी है.... व्‍यापार विश्‍लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि,’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 8:36 AM

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होनेवाली दूसरी फिल्‍म बन गई है. वहीं इससे पहले कंगना रनौत अभिनीत फिल्‍म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स’ 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो चुकी है.

व्‍यापार विश्‍लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट किया कि,’ ‘एबीसीडी 2′ ने 17वें दिन(तीसरा हफ्ता) 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल. शुक्रवार को 1.01 करोड़, शनिवार को 1.63 करोड़, रविवार को 2.23 करोड़. कुल 101.91 करोड़. 2015 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म.’

वरुण की यह पांचवी फिल्‍म है जो बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. इससे पहले वरुण की ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ और ‘मैं तेरा हीरो’ बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट हो चुकी है. फिल्‍म की कमाई को देखते हुए उम्‍मीद जताई जा रही है कि फिल्‍म आगे भी अच्‍छी कमाई करेगी.

फिल्‍म ‘एबीसीडी 2’ पिछली फिल्‍म ‘एबीसीडी’ की सीक्‍वल है. फिल्‍म डांस पर आधारित है. फिल्‍म में प्रभुदेवा ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई है. वरुण जल्‍द ही रोहित शेट्टी की आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ में नजर आयेंगे.