VIDEO : बाबा सिद्दीकी की पार्टी में सलमान उपस्थित, शाहरुख गायब

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्‍ती अब किसी से छुपी नहीं है. दोनों ही अभिनेता कई कार्यक्रमों में एकदूसरे को नाम लेते और तारीफ करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान तो दिखाई दिये लेकिन शाहरुख इस पार्टी से गायब थे.... इस पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 1:21 PM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्‍ती अब किसी से छुपी नहीं है. दोनों ही अभिनेता कई कार्यक्रमों में एकदूसरे को नाम लेते और तारीफ करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सलमान तो दिखाई दिये लेकिन शाहरुख इस पार्टी से गायब थे.

इस पार्टी में सलमान के अलावा कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. शाहरुख इनदिनों रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘दिलवाले’ की शूटिंग को लेकर बुल्‍गारिया में हैं. अब शाहरुख के इस पार्टी में शामिल नहीं होने की वजह बुल्‍गारिया में होना है या फिर कुछ और यह तो समय आने पर ही पता चल पायेगा.

हाल ही में शाहरुख ने सलमान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ का फर्स्‍टलुक जारी किया था. इसके बाद खबरें आ रही है कि ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज के दिन ही शाहरुख खान की आगामी फिल्‍म ‘रईस’ का ट्रेलर लॉन्‍च होगा.