तो क्‍या मीका ने चुराया सलमान का गाना

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वे अपने फैंस के लिये एक के बाद कई गाने रिलीज कर रहे हैं. हाल ही उन्‍होंने फिल्‍म को एक और गाना रिलीज किया ‘आज की पार्टी’. इस गाने को जानेमाने सिंगर मीका सिंह ने गाया है और म्‍यूजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2015 8:47 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. वे अपने फैंस के लिये एक के बाद कई गाने रिलीज कर रहे हैं. हाल ही उन्‍होंने फिल्‍म को एक और गाना रिलीज किया ‘आज की पार्टी’. इस गाने को जानेमाने सिंगर मीका सिंह ने गाया है और म्‍यूजिक प्रीतम ने दिया है.

इस मौके पर सलमान खान ने कहा,’ मेरा गाना मीका ने चुरा लिया इसलिये यह गाना हिट हो गया. मैंने इस गाने को अपनी आवाज देने की बहुत कोशिश की लेकिन मीका ने यह गाना मुझसे ले ही लिया.’ इससे पहले भी फिल्‍म ‘किक’ के लिए मीका ने सलमान के लिये गाया था.

फिल्‍म ‘किक’ में मीका ने ‘जुम्‍में की रात…’ गाना गाया था. जो दर्शकों के बीच सुपरहिट हुआ था. फिल्‍म ने 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. सलमान ने इस फिल्‍म ‘हैंगओवर…’ गाना गाया था जिसके लिये सलमान की काफी तारीफ हुई थी.

फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजु्द्दीन सिद्दकी ने मुख्‍य भूमिका निभाई है. सलमान ने पवन नामक एक लड़के की भूमिका अदा की है जो हनुमान जी के बहत बड़े भक्‍त हैं. वहीं नवाजु्द्दीन सिद्दकी पाकिस्‍तानी पत्रकार की भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म इसी ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.