अभिषेक-असिन की फैमिली ड्रामा ”ALL IS WELL” का ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘ऑल इज वेल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. उमेश शुक्‍ला के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अभिषेक के अलावा ऋषि कपूर, असिन और सुप्रिया पाठक मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म एक पारिवारिक ड्रामा है.... फिल्‍म में कॉमेडी और एक्‍शन दोनों का तड़का है. फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2015 9:15 AM

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘ऑल इज वेल’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. उमेश शुक्‍ला के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अभिषेक के अलावा ऋषि कपूर, असिन और सुप्रिया पाठक मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म एक पारिवारिक ड्रामा है.

फिल्‍म में कॉमेडी और एक्‍शन दोनों का तड़का है. फिल्‍म में सोनाक्षी सिन्‍हा आईटम डांस करती नजर आयेंगी. फिल्‍म की कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसमें बेटों पिता की गलतियों को सुधारने की कोशिश करता है. फिल्‍म में कई ऐसे डॉयलॉग्‍स है तो दर्शकों को हंसाने में कामयाब होंगे.

असिन और अभिषेक इससे पहले फिल्‍म ‘बोल बच्‍चन’ में नजर आये थे. दोनों ने फिल्‍म में भाई-बहन का किरदार‍ निभाया था. दोनों फिल्‍म में एकदूसरे के आपोजिट नजर आयेंगे. अभिषेक और ऋषि कपूर पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. अब देखना होगा कि ट्रेलर दर्शकों को कितना पसंद आता है.