”किक” के बाद जैकलीन की ”ढिसूम”, ”स्‍टूडेंट” वरुण भी आयेंगे नजर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आगामी फिल्‍म ‘ढिशूम’ में अभिनेता वरुण धवन के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी. जैकलीन ने इस कॉमेडी फिल्म के लिए कार्यशाला में शामिल होना शुरु कर दिया है. फिल्‍म में जॉन अब्राहम भी लीड रोल भी होंगे.... 29 वर्षीया जैकलीन ने अपनी तस्वीर ‘एबीसीडी 2’ फिल्म के अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 7:52 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आगामी फिल्‍म ‘ढिशूम’ में अभिनेता वरुण धवन के साथ लीड रोल में नजर आयेंगी. जैकलीन ने इस कॉमेडी फिल्म के लिए कार्यशाला में शामिल होना शुरु कर दिया है. फिल्‍म में जॉन अब्राहम भी लीड रोल भी होंगे.

29 वर्षीया जैकलीन ने अपनी तस्वीर ‘एबीसीडी 2’ फिल्म के अभिनेता और उनके निर्देशक भाई रोहित धवन के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की है. इस फिल्‍म कोलेकर जैकलीन खासा उत्‍साहित हैं. तस्‍वीर में तीनों ही स्‍टार बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

यह पहली फिल्म है जब वरुण, रोहित के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला हैं जिसमें पांच साल बाद अक्षय खन्ना वापसी कर रहे हैं. फिल्‍म 15 अप्रैल 2016 को रिलीज होगी.

इस फिल्‍म के अलावा जैकलीन करण मल्‍होत्रा की आगामी फिल्‍म ‘ब्रदर्स’ में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म में उनके अलावा अक्षय कुमार, सिद्दार्थ मल्‍होत्रा और जैकी श्रॉफ लीड रोल में होंगे. फिल्‍म दो भाईयों पर आधारित है. फिल्‍म में जैकलीन ने एक बच्‍चे की मां का किरदार निभाया है.