”बजरंगी भाईजान” की ”कव्‍वाली” आज होगी रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के दो गाने ‘सेल्‍फी ले ले’ और ‘तू चाहिये’ रिलीज हो चुके हैं. वहीं अब फिल्‍म का एक और कव्‍वाली सॉन्‍ग आज रिलीज किया जायेगा. ‘भर दो झोली’ नामक इस गाने को अदनान सामी ने अपनी आवाज दी है.... सलमान ने इस बात की जानकारी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:46 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आगामी फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ के दो गाने ‘सेल्‍फी ले ले’ और ‘तू चाहिये’ रिलीज हो चुके हैं. वहीं अब फिल्‍म का एक और कव्‍वाली सॉन्‍ग आज रिलीज किया जायेगा. ‘भर दो झोली’ नामक इस गाने को अदनान सामी ने अपनी आवाज दी है.

सलमान ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर वॉल पर दी है. उन्‍होंने लिखा,’ ‘भर दो झोली मेरी’ आ रहा है जल्‍द ही अदनान की आवाज में…’

इस कव्‍वाली के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर प्रीतम चक्रवती हैं. इस गाने में अदनान कश्‍मीरी लुक में दिखाई देंगे. सलमान और अदनान 8 साल बाद एकसाथ दिखाई देंगे. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों ने इसे पॉजीटिव रिस्‍पांस भी दिया है.

वहीं सलमान फिल्‍म का प्रमोशन भी अपने ही अंदाज में कर रहे हैं. सोशल साइट ट्विटर पर लगातार अपने फैंस को फिल्‍म के बारे में जानकारियां दे रहे हैं. फिल्‍म में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.