छोटे बजट वाली फिल्‍में बनाना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं लेकिन अब वे निर्देशन के क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाहती हैं. उनका कहना है कि वे ऐसी फिल्‍में देना चाहती हैं जिसे दर्शक पसंद करें. प्रियंका का कहना है कि वह अपनी कंपनी ‘पर्पल पेबल फिक्चर्स’ का अच्छा नाम बनाना उनका […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 19, 2015 1:20 PM

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं लेकिन अब वे निर्देशन के क्षेत्र में भाग्य आजमाना चाहती हैं. उनका कहना है कि वे ऐसी फिल्‍में देना चाहती हैं जिसे दर्शक पसंद करें.

प्रियंका का कहना है कि वह अपनी कंपनी ‘पर्पल पेबल फिक्चर्स’ का अच्छा नाम बनाना उनका लक्ष्य हैं. उनका कहना है कि अब दर्शकों की मानसिकता बदल रही है और वो फिल्‍मों की कहानी से प्रभावित होते हैं. कुछ ऐसी ही कहानियों के साथ फिल्‍म ‘एनएच 10’, ‘कहानी’, तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्में सफल हुई है.

अपने करियर के बारे में बताते हूए प्रियंका ने कहा कि,’ मैं बड़ी बजट की फिल्में करती हूं इसलिए ‘मैरीकॉम’ और ‘7 खून माफ’ जैसी फिल्‍में कर पाई. अगर मै एक सफल अभिनेत्री हूं तो मुझे छोटे बजट की फिल्‍में जरूर मिलेंगी. इंडस्ट्री इसी तरह चलती है.’

मधुर भंडारकर की फिल्‍म ‘मैडमजी’ प्रियंका चोपड़ा की पहली प्रोडक्शन होने वाली थी पर बहुत समय से यह रुकी पड़ी हैं. इस पर प्रियंका कहती है कि,’ हमने इसे काफी समय से रोक रखा है लेकिन इसके कई कारण है. इसकी कहानी मेरे दिल के करीब है. मुझे आशा है कि यह फिल्म जल्‍द ही पूरी होगी. एक निर्देशक व दोस्त के रुप में मधुर मेरे प्रिय है. ‘फैशन’ के बाद से हम एक साथ काम करना चाहते थे, पर हो नहीं पाया. आशा करती हूं यह जल्‍द ही संभव हो पायेगा.’

‘दिल धड़कने दो’ की अभिनेत्री का कहना है‍ कि वह अभी छोटे बजट वाली फिल्‍में बनाना चाहती हैं. वह कम बजट और ऊँची सामग्री की फिल्में बनाना चाहती है. ‘मैडमजी’ के लिये अभिनेता व अभिनेत्रियों का चयन भूमिका के अनुरूप होगा और भविष्य में जो उनके साथ काम करना चाहेंगे वह उनका अभिवादन करती हैं.

Next Article

Exit mobile version