”सेकेंड हैंड हसबैंड” की रिलीज के बाद ऑपरेशन करायेंगे धमेंद्र

मुंबई : हाल में कंधे में चोट लगने के बाद बॉलीवुड अभिनेता धमेंद्र अगले महीने अपनी नई फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ की रिलीज के बाद ऑपरेशन करायेंगे. 79 साल के अभिनेता के दाएं कंधे में दर्द और कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें गत 27 मई को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:11 AM

मुंबई : हाल में कंधे में चोट लगने के बाद बॉलीवुड अभिनेता धमेंद्र अगले महीने अपनी नई फिल्म ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ की रिलीज के बाद ऑपरेशन करायेंगे. 79 साल के अभिनेता के दाएं कंधे में दर्द और कमजोरी की शिकायत के बाद उन्हें गत 27 मई को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

धमेंद्र ने अपना स्वास्थ्य ठीक होने की जानकारी देते हुए कहा,’ फिल्म (‘सेकेंड हैंड हसबैंड’) की रिलीज के बाद मैं ऑपरेशन कराउंगा.’ ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ से गोविंदा की बेटी टीना आहूजा बॉलीवुड में पर्दापण कर रही हैं.

उन्होंने कहा,’ मैं अच्छा और दुरुस्त हूं. वैनिटी वैन से उतरने के बाद मैं नीचे गिर गया और अपना कंधा चोटिल कर बैठा. मैंने अपनी नियमित जांच करायी जिसमें मुझे पता चला कि मेरा हीमोग्लोबिन काउंट थोडा कम है. जनवरी में यह 13 था फिर छह हो गया और अब यह 12 है.’

इस फिल्‍म को लेकर टीना बेहद उत्‍साहित हैं. फिल्म तीन जुलाई को रिलीज होगी.