शाहरुख-करण ने की ”बंगिस्तान” के ट्रेलर की तारीफ

मुंबई : बॉलीवुड ने रितेश देशमुख अभिनीत कॉमेडी फिल्म ‘बंगीस्तान’ के ट्रेलर की तारीफ की है. फिल्म को पूर्व आलोचक करण अंशुमन ने निर्देशित किया गया और इसमें पुलकित सम्राट, चंदन रॉय सानयाल और जैकलिन फर्नांडिज हैं.... ट्रेलर की तारीफ करते हुए सुपर स्टार शाहरुख खान ने कहा,’ ‘बंगीस्तान’ के बांगर्स को शुभकामनाएं… कोई शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 11:26 AM

मुंबई : बॉलीवुड ने रितेश देशमुख अभिनीत कॉमेडी फिल्म ‘बंगीस्तान’ के ट्रेलर की तारीफ की है. फिल्म को पूर्व आलोचक करण अंशुमन ने निर्देशित किया गया और इसमें पुलकित सम्राट, चंदन रॉय सानयाल और जैकलिन फर्नांडिज हैं.

ट्रेलर की तारीफ करते हुए सुपर स्टार शाहरुख खान ने कहा,’ ‘बंगीस्तान’ के बांगर्स को शुभकामनाएं… कोई शांति नहीं सिर्फ क्रांति.’

फिल्मकार करण जौहर ने ट्वीट किया,’ बहुत अच्छा लग रहा है… रितेश आपकी कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है.’

https://twitter.com/karanjohar/status/609264645493293056